छपरा: बेस कैम्प में सोये कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर व मुंशी को गोलियों से भूना

छपरा: biharkatha.com बिहार के छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर-विशम्भरपुर में गुरुवार की रात कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर व मुंशी को सोये अवस्था में अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी। मृतकों में बेगूसराय जिले के मटियानी गांव निवासी मुंशी लालबाबू मिश्रा व पटना रुकनपुरा के मैनेजर धर्मवीर कुमार शामिल हैं। दोनों लोग सृष्टि डेवलमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे और रोड निर्माण बेस कैम्प पर रात में सोये हुए थे, तभी कैम्प में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब कैम्प पर काम करने के लिए मजदूर पहुंचे तो दोनों को मृत अवस्था में मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार राज, सोनपुर डीएसपी मो. अली, दरियापुर थाना प्रभारी खालिद सहित अन्य पुलिस अफसर व जवान मौके पर पहुंचे। एसपी ने वहां बेस कैम्प के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली और पुलिस अफसरों को तत्काल छापेमारी का निर्देश दिया। पुलिस नक्सली आशंका से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। वहीं, घटनास्थल से कुछ कारतुस भी बरामद किए गए हैं। इधर वारदात की खबर मिलते ही बेस कैम्प के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घटना को लेकर नक्सली कार्रवाई की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इसे इंकार कर रही है और तहकीकात में जुटी है। जानकारी हो कि दिघवारा से भेल्दी तक सड़क और कुछ पुलों के निर्माण में कंपनी जुटी हुई है। भगवान-विशम्भरपुर गांव के पास निर्माण कंपनी का बेस कैम्प बना है। उधर कंपनी के वरीय अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com