गोपालगंज : जमीन विवाद में 55 साल की महिला की पीट-पीटकर हत्या
गोपालगंज biharkatha.com । जमीन के लिए थावे के जगमलवा गांव में खूनी संघर्ष की तस्वीर सामाने आयी। जहां जमीन को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात लोग जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर लेकर इरफ़ान अली और इसी गांव के आफताब आलम के के बीच पुरानी रंजिश है। विवादित जमीन पर जब इरफान ने घर बनाने का काम शुरू कर किया तो आफताब आलम अपने साथियों के साथ पहुंच गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें 55 साल की महिला एनब खातून की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। वहीं सात लोग अस्पताल पहुंच गये। मृतक महिला के बेटे इरफ़ान अली के मुताबिक आफताब आल, नजमुद्दीन, डॉ आदम अली समेत कई लोग घर में जबरन घुस गए और घर के सदस्यों की बेरहमी से पिटाई करने लगे। बहरहाल पीड़ित परिजनों के बयान पर गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed