गोपालगंज के दारोगा का हाथ काटने का आरोपी बोला- मैं नहीं, वो मुझे मारना चाहता है
मुजफ्फरपुर biharkatha.com. 10 जनवरी मुजफ्फरपुर में खाकी पर हुए हमले की जांच शुरू हो गयी है। धवार देर रात विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं आरोपी मीडिया के सामने आया और कहा कि उसका इस वारदात में कोई हाथ नहीं है। उसने पूर्व पार्षद तुलसी राय पर आरोप लगाया है कि वो उसे पुलिस के साथ मिलकर मारने का प्रयास कर रहा है। आरोपी अजय की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है। लेकिन आरोपी अजय खुद मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। आरोपी अजय के मुताबिक वो शराब कारोबारी नहीं है। वो पढ़ाई करता है। जिला पार्षद तुलसी राय मुझे मारने की धमकी दे रहा है। कल उसने चौक पर मेरे उपर अपने साथियों के साथ फायरिंग की। मैं वहां से हल्ला करते हुए भाग तब ग्रामीण वहां पहुंच गये और मैं भाग गया। वो चार दिन पहले भी मुझे मारने के लिए खोज रहे थे। आरोपी ने कहा कि इस खूनी खेल के लिए पार्षद तुलसी राय जिम्मेदार है। वो आपराधिक छवि का है। जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर उस दिन फायरिंग की। मैंने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गयी। पुलिस को अपराधी समझकर उन्होंने हमला कर दिया, जिसकी वजह से यह घटना घटी। वहीं, इस पूरे मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस की एक टीम पटना को पटना के लिए रवाना किया गया है जो जख्मी पुलिसकर्मियों का बयान लेगी। मीडिया के सामने अजय के आने पर विवेक कुमार ने कहा कि रात में रेड डाला गया था, उसमें कुछ लोगों को डिटेन किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार शराब की छापेमारी के लिए गए दो दारोगा पर अपराधियों ने फरसा से वार किया था। जिसमें एक दारोगा का अपराधियों ने हाथ काट दिया, तो दूसरे का कान काट लिया और सिर फाड़ दिया था। with thaks from http://hindi.eenaduindia.com
गोपालगंज के कुचायकोट और मोहम्मदपुर के दरोगा का अपराधियों ने काटा हाथ, सिर फोड़ा!
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed