गोपालगंज की टीम ने जीती मैच, आयोजक जीत की बाइक देने के डर से हुए फरार

असरफ केसरिया (पू0च0)-विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब विजयी टीम को आयोजको ने बतौर घोषित इनाम के रुप में बाइक देने से इंकार कर दिया। बौद्ध स्तूप युवा क्रिकेट टुर्नामेंट के बैनर तले केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप आयोजित मैच के दौरान आज फाइनल मैच खेला गया जिसमें गोपालगंज की टीम ने मनोहर छपरा की टीम को हराकर दो विकेट से मैच जीत लिया। मैच के दौरान आयोजको की ओर से विजयी टीम को बाइक देना था लेकिन मैच समाप्ति के बाद आयोजक घोषित इनाम देने से मुकर गये। बस क्या था विजयी टीम के कप्तान मुराद आलम के नेतृत्व में खिलाड़ी हंगामा करने लगे। स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मैच के सभी आयोजक ग्राउंड छोड़कर फरार हो गये। इसके बाद सभी खिलाड़ी केसरिया थाने पर पहुंच गये जहां खिलाड़ियों ने थानाध्यक्ष जीतेन्द्र देव दीपक को आवेदन देकर घोषित पुरस्कार की बाइक दिलाने का आग्रह किया। इस बावत थानेदार ने बताया कि खिलाड़ियों से आवेदन  प्राप्त हुआ है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com