गोपालगंज का राक्षस डॉक्टर; नवजात का पेट चीर निकाला किडनी!

नवजात का दफनाया शव जब बाहर निकला तो खुला रहस्य
गोपालगंज biharkatha.com। भोरे थाना के लालाछापर गांव में नवजात बच्चे की किडनी निकलाने का मामला सामने आया है। नवजात के मौत के बाद इसका खुलासा हुआ है। पीड़ित परिजन ने निजी क्लीनिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यूपी के देवरिया निवासी रामदयाल प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद लालाछापर गांव स्थित डॉ एमएम अंसारी क्लीनिक में भर्ती कराया। 21 जनवरी को रामदयाल प्रसाद की पत्नी की नार्मल डिलीवरी हुई। लेकिन नवजात की मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों के मुताबिक मौत के कई घंटे बाद उन्हें नवजात का शव सौंपा गया। जिसके बाद मृतक नवजात को जमीन में दफना दिया गया। लेकिन दफनाने के तीन दिन बाद परिजनों को सूचना मिली की, उनके बच्चे के जन्म के बाद ही किडनी निकाल दिया गया। जिसके बाद उन्होंने भोरे थाने में निजी क्लीनिक के संचालक डॉ एमएम अंसारी पर मामला दर्ज कराया। 26 जनवरी को देवरिया के परुआ गांव से जमीन खोदकर पुलिस ने बच्चे का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक के परिजनों ने शव का मोबाइल से फोटो भी लिया है, जिसमें साफ दिखता है कि बच्चे के पेट में चीरफाड़ के निशान मौजूद है। पेट को काटकर उसकी सिलाई की गयी है।  मृतक नवजात के दादा राम अवध प्रसाद के मुताबिक जन्म के समय उनका नवजात स्वस्थ था, लेकिन कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।source with thankx from hindi.eenaduindia.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com