हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं? चुकंदर बन सकता है रामबाण
biharkatha.com आज कल दिन भर काम, थकावट व तनाव के कारण लोग अपना स्वास्थ्य खराब करते जा रहे हैं। बीमारियों से निजात पाने के लिए दवाइयो का सहारा लेते है परन्तु दवाई एकमात्र उपाय नहीं है। बिना दवाइयो के भी हम स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। थकावट व तनाव के कारण हाई ब्लड प्रेशर आजकल लोगों में आम बीमारी के रूप में उभर कर आ रहा है। इसके बचाव के लिए दवाइयों के अलावा घरेलू नुस्खे भी अपनाए जा सकते हैं। हाई ब्लडप्रेशर से जूझ रहे लोगो के लिए चुकंदर रामबाण है। लंदन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रोज चुकंदर का जूस पीने वाले मरीजों को अध्ययन में शामिल किया है। उन्होंने रोज चुकंदर का मिक्स जूस [गाजर या सेब के साथ] पीने वाले मरीजों के हाई ब्लड प्रेशर में कमी पाई है। अध्ययन के मुताबिक रोजाना केवल दो कप चुकंदर का मिक्स जूस पीने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखा जा सकता है। लेकिन ये बात ध्यान में रखने वाली है कि इसे पीने से केवल 1 घंटे में शरीर नॉर्मल हो जाता है। हालांकि इसका ज्यादा सेवन घातक साबित हो सकता है।
————————–
« शिवहर : शहर में दिन-दहाड़े रिवाल्वर मुंह में घुसा दिया, गिरफ्तार (Previous News)
(Next News) शर्मनाक ; मुंह को कपड़े से बांध बंद कमरे में लूटी अस्मत, फिर भरी पंचायत में ‘टांग’ दी गई इज्जत »
Related News
IRCTC आपको सीट चुनने की आज़ादी क्यों नहीं देता ?
क्या आप जानते हैं कि IRCTC आपको सीट चुनने की अनुमति क्यों नहीं देता है?Read More
Comments are Closed