सोशल मीडिया में उड़ी अमिताभ बच्चन की अफवाह

biharkatha.com सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बॉलीवुड के महानायक के निधन की खबरे फैल रही है. सोशल मीडिया साइट पर उनकी तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. तस्वीर में महानायक लेटे हुए नजर आ रहे है और वही दूसरी तरफ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे है. यह खबर एक साल पहले भी वायरल हुई थी कि उनका निधन हो गया है.
तस्वीर के साथ मैसेज में ये लिखा :
मैसेज में लिखा हुआ है,ह्णमंगलवार सुबह 11 बजे हमारे प्रिये अमिताभ बच्चन का निधन हो गया है.
ये भी लिखा है कि अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था.
उन्हें हमेशा याद किया जायेगा लेकिन कभी भुला नही जायेगा.
इससे पहले साल 2016 में इनके निधन की अफवाह फैली थी.
सोशल मीडिया पर इनकी मृत्यु की खबरे जोरो शोरों पर चल रही है.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com