सावधान! कहीं आप न बन जाएं नकली पुलिस के शिकार

मुजफ्फरपुर में सौ रुपए देकर 2014 में ही नकली पुलिस आईकार्ड बनवाया था और वहीं से वर्दी, बैच और टोपी वगैरह भी ख़रीदा था
समस्तीपुर biharkatha.com. आरपीएफ ने एक नकली पुलिस को पकड़ा है। उसके पास से फर्जी तरीके से बनाया गया आईकार्ड भी बरामद किया है। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से फर्जी पुलिस की गिरफ्तारी की गयी है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट (सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त) अजय कुमार के मुताबिक सहरसा से समस्तीपुर स्टेशन पर आई गाड़ी संख्या 55559 डाउन में फर्जी पुलिस यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा था। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन जैसे ही रुकी तो यह एक यात्री से उलझ कर पुलिया धौंस दिखाने लगा। हल्ला होने पर आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर कर वर्दीधारी युवक से पूछताछ की। लेकिन वो पूछताछ में ज्यादा देर तक टीक नहीं पाया और सच-सच उगल दिया। आरोपी युवक ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह मुजफ्फरपुर में सौ रुपए देकर 2014 में ही नकली पुलिस आईकार्ड बनवाया था और वहीं से वर्दी, बैच और टोपी वगैरह भी ख़रीदा था। आरोपी  युवक के अनुसार वह समस्तीपुर शहर के ही काशीपुर मोहल्ला मे किराए के मकान मे रहता है और वह बीआरबी कॉलेज में इंटर का छात्र है। गांव समाज में धौंस दिखाने के लिए वर्दी खरीद कर पहना करता था। वैसे आरपीएफ के अधिकारी इसकी पूरी पड़ताल में जुटे हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com