यह कैसा सुशासन,जिसमें पुलिस पर हो रहा हमला: सीमा सक्सेना
पटना. biharkatha.com राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने महागठबंधन सरकार से पूछा है कि मुज़फ्फरपुर में जिस तरह बिहार पुलिस के अफसरों पर अपराधियों ने कहर बरपाया है, क्या सुशासन में ये संभव है? उन्होंने कहा कि जिस राज्य में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने से भी नहीं डरते, वहां की सरकार किस आधार पर कानूनराज कायम करने का दावा करती है? सीमा सक्सेना ने महागठबंधन सरकार से मांग की है कि बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करे और जितनी जल्दी हो सके, अपराध पर नियंत्रण करने के तमाम आवश्यक कदम उठाए जाएं।
गोपालगंज के कुचायकोट और मोहम्मदपुर के दरोगा का अपराधियों ने काटा हाथ, सिर फोड़ा!
रालोसपा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने कहा कि गोपालगंज के दो थाना प्रभारी मुज़फ्फरपुर में छापेमारी के लिए गए थे। कुचायकोट के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार और मोहम्मदपुर के थाना प्रभारी मुन्ना कुमार शराब की छापेमारी के सिलसिले में गए थे। इन दोनों पर शराब माफिया ने हमला किया, एक का हाथ काट दिया तो दूसरे का कान। दोनों को मारा-पीटा गया और सिर भी फोड़ दिया गया। अब दोनों था प्रभारियों की स्थिति नाजुक है और पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
रालोसपा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने कहा कि जब पुलिसकर्मियों पर हमला किया जा रहा था तो उनके साथ मौजूद पुलिस पार्टी मौके से फरार हो गई, अगर मीडिया की ये खबर सच है तो और बड़ी चिंता की बात है क्योंकि इससे अपराधियों के बुलंद हौसले का पता चलता है। अगर बिहार पुलिस इतनी लाचार है कि अपराधियों के डर से अपने साथियों को छोड़कर भाग जाती है तब वो जनता की रक्षा कैसे करेगी?
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed