बक्सर जेल ब्रेक कांड: जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक सस्पेंड
बक्सर। बक्सर जेल ब्रेक घटना मामले में जेल अधीक्षक और जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल अधीक्षक संजय चौधरी और उपाधीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह को निलंबित किया गया है। इस आदेश का पत्र विभाग द्वारा भेज दिया गया है। 31 दिसंबर 2016 को बक्सर जेल से पांच कैदी फरार हुए थे। इस मामले में गठित जांच टीम का रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में सुरक्षा में भारी चूक माना गया है, जिसकी वजह से कैदी फरार हो गये। प्रेस नोट में इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव सह जेल निदेशक राजीव वर्मा ने बताया कि बक्सर सेंट्रल जेल से कैदी फरार होने में जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी और उपाधीक्षक सुर्दशन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2016 की रात में सेंट्रल जेल से पांच कैदी फरार हो गये थे। जिसके बाद जेल आईजी के आदेश पर दो कक्षपाल समेत एक जमेदार को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद विभाग ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरु की गई। फरार अपराधियों में से एक कुख्यात देवधारी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed