छात्रवृति घोटाले में नीतीश सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी को किया निलंबित

पटना biharkatha.com । छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर चर्चा में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस एम राजू को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि सचिव पद पर रहते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाला किया है। बता दें कि निगरानी विभाग ने पिछले दिनों एस एम राजू सहित 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी। निगरानी ने नामजद करते हुए सभी लोगों पर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 477 (A) 120बी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। छात्रवृति घोटाले की जांच के उपरांत इस बात की पुष्टि हुई है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से संस्थानों में नामांकन कराकर छात्रवृत्ति की सारी राशि गबन की गयी है। गौरतलब है कि जिन लोगों पर मुक़दमा हुआ है। उनमें एस एम राजू के विशेष सचिव सुरेश पासवान, इन्द्रजीत मुखर्जी, सहायक निदेशक संजय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सचिव व निदेशक, गोना इंस्टिट्यूट साइंस टेक्नोलॉजी विशाखापत्तनम सहित कई स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com