छपरा के डीएम की डॉक्टर बीवी के चार लाख के गहने उड़ा ले गए चोर
कटिहार biharkatha.com । सारण डीएम दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी के आवास से चोरों ने चार लाख के जेवरात और एलईडी टीवी की चोरी कर ली है। जानकारी के अनुसार जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उस समय डीएम की पत्नी शहर से बाहर थीं। बता दें कि डॉ शिखा रानी के पति दीपक आनंद इस समय सारण के डीएम हैं और शिखा कटिहार मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा हैं और कटिहार में रहकर पढ़ाई करती हैं। दरअसल, जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में कटिहार के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्दार्थ मोहन जैन के सरकारी आवास के सामने सड़क के विपरीत डॉ शिखा रानी के सरकारी क्वार्टर से बीते 17 दिसंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस वारदात में चोरों ने करीब चार लाख के जेवरात और महंगे एलईडी टेलीविजन पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय डॉ शिखा रानी जिले के बाहर थीं। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब डॉ शिखा रानी सोमवार को कटिहार पहुंची और अपने स्तर से पता करने में असफल रहने के बाद स्थानीय पुलिस थाने की शरण ली।
पुलिस ने डॉ शिखा रानी के पति और सारण जिला पदाधिकारी डॉ दीपक आनंद के ड्राइवर मनोरंजन कुमार भारती के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने डॉ शिखा रानी के आवास पर तैनात बिहार होमगार्ड के जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि घटनास्थल से कटिहार जिला पदाधिकारी और जिले के अन्य उच्च पदाधिकारियों के सरकारी आवास भी महज कुछ ही मीटर की दूरी पर है। चोरी के इस हाई प्रोफाइल मामले में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com/
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed