गोपालगंज : पुलिसिया प्रताडना से सहमी भाजपा डीजीपी की शरण में
कार्यालय संवाददाता
बिहार कथा. गोपालगंज. हाल के दिनों में गोपालगंज जिले में एक के बाद एक गिरफ्तारियों से डरी सहमी गोपालगंज भाजपा ने बिहार के पुलिस महानिदेषक का शरण लिया है. बुधवार को जिले के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मिल कर जिले में चल रही पुलिया कार्रवाई और उसके कथित मनमानी के बारे में अवगत कराया. साथ ही यह मांग की गई है कि सभी मामलों की जांच आईजी अथवा मुख्यालय स्तर के वरीय पदाधिकारियों से कराई जाए. ज्ञात हो कि बीते दषहरा के दौरान गोपालगंज में उपद्रव हुआ था. इसके साथ ही पुलिस प्रषासन के खिलाफ एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद जिले के विभिन्न थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थी. आरापितों में भाजपा के कार्यकर्ता ज्यादा थे. गोपालगंज जिला भाजपा के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई केस ऐसे थे, जिसमें निर्दोष लोगों को फंसाया गया. पेषेवर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें छोड मामूली व फर्जी एफआईआर वाले मामले में लोगों को प्रताडित कर रही है, जिससे लोगों में खौफ बना रहे. ज्ञात हो कि एक पाकिस्तान समर्थित न्यूज एक वेबसाइट में प्रकाषित की थी, उसे बिनोद कुमार सिंह ने अपने फेसबुक वाॅल पर डाला था, इस पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में उन्होंने जमानत ली है. उनका कहना है कि बीते साल में उंचकागांव थाना कांड संख्या 221, 222, 224, 226 में तो बिना कारण मुकदमा दर्ज किया गया. यहां वीडियों ने स्वयं कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, उस पर कार्रवाई ही नहीं हुई. इसके अलावा बीते साल के गोपालगंज थाना कांड संख्या 419. 420. 421. 422. सैकडों लोगों को आरोपित किया गया. षांतिपूर्ण धरना देने, जुलूस निकालने,पर भी केस दर्ज हुए. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता मनीष किषोर नारायण, दिपक कुमार दिपू को हाल ही में गिरफतार किया गया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जबरन इकबालिया बयान के आधार पर एक ही व्यक्ति पर कई.कई मुकदमें दर्ज किए गए. डीजीपी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में विधायक सुबाष सिंह, विधान पार्षद संजय मयूख जी, सचिदानंद राय, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष मारकन्डेय राय शर्मा, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं अंकेश कुमार थे.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed