गोपालगंज का राक्षस डॉक्टर; नवजात का पेट चीर निकाला किडनी!
नवजात का दफनाया शव जब बाहर निकला तो खुला रहस्य
गोपालगंज biharkatha.com। भोरे थाना के लालाछापर गांव में नवजात बच्चे की किडनी निकलाने का मामला सामने आया है। नवजात के मौत के बाद इसका खुलासा हुआ है। पीड़ित परिजन ने निजी क्लीनिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यूपी के देवरिया निवासी रामदयाल प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद लालाछापर गांव स्थित डॉ एमएम अंसारी क्लीनिक में भर्ती कराया। 21 जनवरी को रामदयाल प्रसाद की पत्नी की नार्मल डिलीवरी हुई। लेकिन नवजात की मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों के मुताबिक मौत के कई घंटे बाद उन्हें नवजात का शव सौंपा गया। जिसके बाद मृतक नवजात को जमीन में दफना दिया गया। लेकिन दफनाने के तीन दिन बाद परिजनों को सूचना मिली की, उनके बच्चे के जन्म के बाद ही किडनी निकाल दिया गया। जिसके बाद उन्होंने भोरे थाने में निजी क्लीनिक के संचालक डॉ एमएम अंसारी पर मामला दर्ज कराया। 26 जनवरी को देवरिया के परुआ गांव से जमीन खोदकर पुलिस ने बच्चे का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया। मृतक के परिजनों ने शव का मोबाइल से फोटो भी लिया है, जिसमें साफ दिखता है कि बच्चे के पेट में चीरफाड़ के निशान मौजूद है। पेट को काटकर उसकी सिलाई की गयी है। मृतक नवजात के दादा राम अवध प्रसाद के मुताबिक जन्म के समय उनका नवजात स्वस्थ था, लेकिन कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।source with thankx from hindi.eenaduindia.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed