कौन कहां बैठेगा, यह फैसला तख्त हरमंदिर साहिब की समिति ने किया था
लालू को मंच पर स्थान नहीं दिए जाने को लेकर नीतीश ने कहा – कुछ काबिल लोग ही बिहार की छवि खराब कर रहे हैंः नीतीश
पटना. biharkatha.com बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार के ही कुछ काबिल लोग राज्य की छवि खराब करने में लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए तारीफ तो मिली, लेकिन इसमें केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली। मुख्यमंत्री ने ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार के बाहर बिहार के ही कुछ काबिल लोगों ने बिहार की छवि बिगाड़ी है। बाहर के लोग यहां प्रकाशोत्सव में आए और यह मानकर गए कि बिहार की छवि बेहतर है।
प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद को मंच पर स्थान नहीं दिए जाने को लेकर नीतीश ने कहा कि कौन कहां बैठेगा, यह फैसला तख्त हरमंदिर साहिब की समिति ने किया था। गुरुद्वारे में कोई कुर्सी पर नहीं बैठता, बल्कि सब जमीन पर ही बैठते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार अब दूसरे रास्ते पर चल पड़ा है, वह विकास का रास्ता है। वैसे लोग अब सुधर जाएं, जो अपने ही राज्य की छवि खराब बताने में लगे रहते हैं। प्रकाश पर्व पर मिली वाहवाही बिहार के ही कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है। इस कारण वे मीन-मेख (कमियां) निकाल रहे हैं, यह उनके नजरिये को दर्शाता है।’
उल्लेखनीय है कि पटना में आयोजित 350वें प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह में लालू प्रसाद को मंच पर स्थान न मिलने के कारण राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताई थी। बाद में हालांकि लालू प्रसाद ने इस पर खुद सफाई दी थी। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रकाशोत्सव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं मिली, जबकि उसमें प्रधानमंत्री भी पहुंचे थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed