500 के नोट लेने से एंबुलेंस ड्राइवर का इनकार, घंटों तड़पती रही 5 साल की रेप पीड़िता
बेगूसराय. biharkatha.com 500 और 1000 के नोट बंद होने के कारण बिहार के बेगूसराय में एक रेप पीड़िता मासूम को एंबुलेंस के लिए घंटों भटकना पड़ा। क्योंकि एंबुलेंस चालक 500 और 1000 के नोट लेने से इंकार कर दिया। जिले के फुलवाड़िया थाना क्षेत्र के मालती गांव में 5 साल की एक मासूम के साथ एक दरिंदे ने रेप की घटना को अंजाम दिया और बेसुध हालत में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन 500 और 1000 के नोट होने की वजह से एंबुलेंस ड्राइवर ने बच्ची को ले जाने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन 500 और 1000 के नोट होने की वजह से एंबुलेंस ड्राइवर ने बच्ची को ले जाने से इनकार कर दिया।
पीड़ित बच्ची के एक रिश्तेदार ने बताया कि पहले तो एंबुलेंस ड्राइवर ने बिना पैसे के जाने से मना किया। फिर 500 और 1000 का नोट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बच्ची के घरवालों ने दौड़-भाग कर छोटी राशि के नोट इकट्ठा किए। इसके बाद भी ड्राइवर खाना खाने की बात कह कर इतंजार कराता रहा। बच्ची की खराब हालत का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। इस मामले को लेकर कोई अधिकारी अब बोलने को तैयार नहीं है। source http://m.dailyhunt.in/
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed