सीबीआई ने शहाबुद्दीन के करीबी आरजेडी नेता को लिया हिरासत में
पत्रकार राजदेव हत्याकांडः इस मामले में सीबीआई करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है
सुजीत झा.सिवान. बिहार के सिवान में हुए पत्रकार हत्याकांड मामले में सीबीआई ने आरजेडी के एक नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. यह नेता पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है. हालांकि सीबीआई और सिवान पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. सीबीआई ने आरजेडी नेता हामिद रजा उर्फ डबलू को सीवान जिले के शेखपुरा गांव से हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई की भनक किसी को भी नहीं लगी. यही वजह है कि सीबीआई के अधिकारी और सिवान पुलिस इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दे रहे है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बारे में पूछताछ करने के लिए डबलू को हिरासत में लिया है. सीबीआई को भरोसा है कि डबलू से सख्ती से पूछताछ करने पर पत्रकार हत्याकांड का कोई बड़ा राज खुल सकता है.
आरजेडी नेता हामिद रजा उर्फ डबलू 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में रघुनाथपुर विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. डबलू शेखपुरा पंचायत के मुखिया भी रहे. वर्तमान में उनकी पत्नी भी शेखपुरा पंचायत से मुखिया हैं. हामिद रजा का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. परिवार वाले भी बोलने से बच रहे हैं.गौरतलब है कि अब तक इस मामले में सीबीआई करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई इस हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द करना चाहती है. यही कारण है कि पत्रकार राजदेव के रिश्तेदारों तक से सीबीआई ने पूछताछ की है. इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपी जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं. बताते चलें कि 13 मई 2016 को कार्यालय से लौटते वक्त पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर बिहार में जमकर सियासत भी हुई. आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भी नाम इस मामले में आया था. शहाबुद्दीन का करीबी लड्डन मियां ही इस केस का मुख्य आरोपी है और अभी जेल में बंद है. 16 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. 24 मई को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें शूटर रोहित भी शामिल था. सीबीआई ने 15 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया था. तभी से इस केस की जांच सीबीआई कर रही है. source with thankx from aajtak
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed