लालू के समधी बनेंगे बाबा रामदेव! तेज प्रताप से कर सकते हैं भतीजी की शादी

baba ramdev and laloo prasad yadav के लिए चित्र परिणामसुजीत झा.पटना.
देश की राजनीति में एक नई रिश्तेदारी की बात सामने आ रही है. हम बात कर रहे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव की. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोनों जल्द ही रिश्तेदार बन सकते हैं. इस बात के संकेत दोनों की बीच हाल के दिनों में बढ़ी नजदीकियों से भी मिल रहे हैं.
हालांकि दोनों ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच इसे लेकर कई बार बात हो चुकी है. इस बार लालू यादव के घर छठ पूजा भी नहीं हुई थी. उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने कहा था कि अब बहू घर आएगी तभी पूजा होगी.
अभी से इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अगर दोनों के बीच रिश्तेदारी होती है तो बिहार में सियासी उलटफेर भी हो सकता है. रामदेव बीजेपी के करीबी हैं, यूपी चुनाव के नतीजे बिहार में महागठबंधन की गांठ कमजोर कर सकती है. ऐसे में लालू चाहेंगे अपने छोटे बेटे को सीएम की कुर्सी पर बिठाएं. बिहार में भी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक दूसरे के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव अपनी भतीजी की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से करना चाहते हैं. बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद यादव के दामाद को अपने उत्पाद के लिए बिहार का सीएनएफ भी नियुक्त कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता भूपेंद्र यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ रिश्तेदारी निभाना चाहते हैं. with thanks from aajtak






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com