रेलवे की नई व्यवस्था; सीसीटीवी से लैस होंगे एससी कोच
ऊपर की वर्थ पर आरामदायम हेडरेस्ट
नई दिल्ली biharkatha.com. नवंबर के मध्य तक रेलवे के नए एसी-3 टियर डिब्बे कई बदलावों के साथ पटरी पर उतर आएंगे. इन नए एसी-3 टियर डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. हर कोच में चाय और कॉफी वैंडिंग मशीन लगी होगी. इतना ही नहीं हर दरवाजे के ऊपर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगा होगा. आग-धुआं डिटेक्टर और आॅटोमैटिक रूम फ्रेशनर इन कोचों में होगा. हर सीट पर एयलाइन की तरह लाइट बार लगी होगी. साइड बर्थ के लिए पर्दे लगे होंगे, जो कि अ•ाी तक उच्च श्रेणी में ही होते थे. अ•ाी नए कोच दिल्ली से गोरखपुर के बीच शुरू होने जा रही एसी-3 टियर ट्रेन हमसफर में जोड़े जाएंगे. रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किए गए नए कोच चार गाड़ियों का हिस्सा होंगे. पांचवी ट्रेन के लिए कोचों का एक सेट तैयार हो रहा है, वो जल्द आ जाएगा. रेलवे के अनुसार हमसफर ट्रेन की सीटें अन्य रेलगाड़ियों की तुलना में ज्यादा आरामदेह होंगी. इन सीटों में बेहतर पैड लगाए गए हैं. ऊपर की बर्थ के लिए ज्यादा आरामदायक हेड रेस्ट हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन दो शहरों को रात•ार के सफर से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है. हमसफर एक्सप्रेस में प्रत्येक बर्थ के साथ मोबाइल और लेपटॉप चार्जिंग पॉइंट रहेगा.
ये सुविधाएं
हर दरवाजे के ऊपर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम
आग-धुआं डिटेक्टर, स्वंचलित रूम फ्रेशनर, हर बर्थ पर मोबाइल और लेपटॉप चार्जर
ट्रेन में गर्म खाने के लिए 1323 पर call
ट्रेन में गर्म खाने के लिए आपको बस 1323 पर फोन करना होगा। अगले दो घंटे में आपको आपकी ही बर्थ पर गरमागरम खाना उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने नई सुविधा शुरू की है। गर्म खाना मंगाने के लिए आईआरसीटीसी ने नया नंबर 1323 जारी किया है। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग थी कि आसान व याद करने वाला ऐसा फोन नंबर जारी किया जाए, जिस पर बिना किसी कठिनाई के खाने का ऑर्डर दिया जा सके।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed