बैंक व एटीएम पर भीड़ संभालने में छूट रहा पुलिस का पसीना
मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार में दूसरे दिन भी बैंकों पर निर्धारित समय से पूर्व ही लोगों की कतार लग गयी थी। वहीं एसबीआई व अन्य बैंकों के कुछ एटीएम में निकासी के लिये लंबी कतार लग गयी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। कतार में लगे लोगे हाथ में रुपये का बंडल लेकर कतार में लगे हैं। सुबह के सात बजे समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर स्थित एटीएम के पास लगभग पचास की संख्या में ग्राहक पहुंच गये।
नौ बजे एटीएम का शटर खुलते-खुलते संख्या सैकड़ों में हो गयी। यहां केवल सौ के नोट ही ग्राहक को मिल रहे थे। वहीं कोर्ट परिसर स्थित एसबीआई और कचहरी रोड परिसर एडीबी एसबीआई शाखा में लगभग आठ बजे तक सौ से अधिक लोगों की कतार थी। मुजफ्फरपुर के बैंकों के खुलते ही सैकड़ों लोग कतार में लग गये। अधिकांश के हाथ में पांच सौ और हजार के नोटों का बंडल था।
वहीं नोट बदलने वालों की भी लंबी कतार थी। इसको लेकर फार्म भरने और आईडी प्रुफ का फोटो स्टेट कराने वालों की भीड़ दुकानों पर देखी गयी। भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस दौरान एसबीआई में कतार में लगने को लेकर दो ग्राहक आपस में ही उलझ गये। जबकि बैंक ऑफ इंडिया ने सुबह के आठ बजे से ही काउंटर खोल रखे थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed