पर्स में 500 रुपए के नोट मिलने पर लुटेरों ने थप्पड़ लगा कर लौटाया पर्स
ग्रेटर नोएडा। biharkatha.com बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार रात 500 के नोट होने पर लूटा गया पर्स पीड़ति को थप्पड़ जड़कर लौटा दिया। धमकाते हुए कहा पर्स में अब 100 का नोट रखकर चला करो। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मंगलवार रात का है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले विकास कुमार ऐच्छर में किराये के मकान में रहते हैं। वह कासना साइट-4 की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह मंगलवार की रात करीब 11 बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। साइट-4 में बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गए। उन्होंने 100 नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल की। पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी। इसी बीच थोड़ी देर बाद लुटेरे वापस आ गए। एक ने उनको थप्पड़ मारा और पर्स उनके ऊपर फेंक दिया। वह गालियां बकते हुए बोला, इसमें तो 500 के नोट हैं। आगे से पर्स में 100 के नोट रखा करो। यह कहकर लुटेरे भाग गए। कासना कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम से मैसेज फ्लैश होने पर विकास को फोन कर वारदात की जानकारी मांगी गई थी। उसने बताया कि उसके 1,500 रुपये लूटे गए थे लेकिन लुटेरे रुपये वापस लौटा गए हैं इसलिए मैं तहरीर नहीं देना चाहता हूं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। – with thankx from livehindustan.com
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed