पर्स में 500 रुपए के नोट मिलने पर लुटेरों ने थप्पड़ लगा कर लौटाया पर्स

ग्रेटर नोएडा। biharkatha.com बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार रात 500 के नोट होने पर लूटा गया पर्स पीड़ति को थप्पड़ जड़कर लौटा दिया। धमकाते हुए कहा पर्स में अब 100 का नोट रखकर चला करो। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मंगलवार रात का है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले विकास कुमार ऐच्छर में किराये के मकान में रहते हैं। वह कासना साइट-4 की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह मंगलवार की रात करीब 11 बजे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। साइट-4 में बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गए। उन्होंने 100 नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल की। पुलिस को लूट के बारे में सूचना दी। इसी बीच थोड़ी देर बाद लुटेरे वापस आ गए। एक ने उनको थप्पड़ मारा और पर्स उनके ऊपर फेंक दिया। वह गालियां बकते हुए बोला, इसमें तो 500 के नोट हैं। आगे से पर्स में 100 के नोट रखा करो। यह कहकर लुटेरे भाग गए। कासना कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम से मैसेज फ्लैश होने पर विकास को फोन कर वारदात की जानकारी मांगी गई थी। उसने बताया कि उसके 1,500 रुपये लूटे गए थे लेकिन लुटेरे रुपये वापस लौटा गए हैं इसलिए मैं तहरीर नहीं देना चाहता हूं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। – with thankx from livehindustan.com






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com