दलित डॉक्टर को गाली देने वाले पटना एम्स के पूर्व डॉयरेक्टर जीके सिंह गिरफ्तार, अब क्या रह गई होगी इज्जत!
पटना biharkatha.com : बिहार की राजधानी पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह को पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने सहकर्मी चिकित्सक को अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के विरोध में अभद्र व्यवहार करते प्रताड़ित किया था. इसके बाद उन्होंने पीड़ित चिकित्सक को पद से हटा भी दिया था. पीड़ित पक्ष ने राजधानी के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज करायी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सोमवार को गिरफ्तार पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह कुछ दिन पहले अशोक कुमार नामक एक चिकित्सक को गाली-गलौज करने और हटाने के बाद पीड़ित चिकित्सक ने एसटी-एसी एक्ट के तहत प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इस केस के बाद डीआईजी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी थी. जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर पटना एम्स के गेस्ट हाउस से डॉक्टर जीके सिंह को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा एसटी-एसी थाने में उनसे पूछताछ कर रही है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed