जेल में बंद कैदी भी मनाने जा रहे हैं आस्था का ये महापर्व
मधेपुरा. biharkatha.com मधेपुरा के दो जेलों में इन दिनों भक्तिपूर्ण माहौल नजर आ रहा है। वजह यहां की जेल में बंद कुछ बंदी छठ महापर्व मनाने की तैयारी कर रही हैं। छठ महापर्व की महत्ता और मिलने वाले आशीर्वाद के लिये जिला मंडल कारा में बंद दो और उदाकिशुनगंज उपकारा की चार महिला बंदियों के अलावे दो पुरुष कैदी भी छठ कर रहे हैं। इन बंदियों को छठ पूजा की सामग्री भी जेल प्रशासन ही उपलब्ध करा रहा है। अर्घ्य देने के लिये जेल परिसर में ही अस्थायी घाट भी बनाया जा रहा है। कारा अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा की विचाराधीन बंदी महिला बंदी मीना देवी और संकुतला देवी और उदाकिशुनगंज उपकारा की नीलम देवी, बिंदी देवी, रेखा देवी, कारी देवी के अलावे पुरुष बंदी भजन डोम और सोमन मिस्त्री छठ पर्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई बंदी गंभीर अपराधों के मामले में विचाराधीन बंदी हैं। कारा अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि छठव्रती बंदियों का कहना है कि उन्हें अपने किये गये गलत काम पर पछतावा हो रहा है। आगे जीवन में उनको और उनके परिवार वालों को कोई कष्ट नहीं हो इस लिये सूर्य देवता की अराधना कर रही हैं। with thanks from livehindustasn.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed