गोपालगंज में नाराज लोगों ने बैंक के गेट का ताला तोड़ा
गोपालगंज/पटना. biharkatha.com बिहार के गोपालगंज जिले में नाराज लोगों के एक समूह ने रविवार को उस वक्त बैंक के गेट का ताला तोड़ दिया और जबरन बैंक परिसर में घुस गए जब उन्हें बताया गया कि बैंक में नकदी नहीं है। राज्य पुलिस ने यह जानकारी दी। इस तरह के हंगामे की खबरें बिहार के कई हिस्सों से मिली हैं। 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद सुबह से ही घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद लोग बैंकों से छोटे नोट पाने में नाकाम रहे। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया और राज्यभर में कई स्थानों पर बैंकों में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “लोग गोपलगंज जिले के मीरगंज में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गेट का ताला तोड़कर जबरन घुस गए और नकदी देने में नाकाम रहे बैंकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।”पुलिस ने गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए डंडे बरसाए। चंपारण जिले के नरकटियागंज इलाके में एक बैंक में दो गुट तब भिड़ गए जब लंबी कतारों में खड़े कुछ लोग नाले में गिर गए।
औरंगाबाद, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर और खगड़िया जिले के बैंकों में नकदी के संकट के विरोध में गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने कहा कि नकदी का संकट अगले कुछ दिनों तक बने रहने की आशंका है क्योंकि राज्य के करीब पांच प्रतिशत एटीएम काम नहीं कर रहे हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed