हजार के नोट से ज्यादा एक सौ के नकली नोट
नयी दिल्ली. पाँच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने से पहले एक हजार रुपये के नोटों से ज्यादा संख्या में एक सौ रुपये के नकली नोट प्रचलन में थे। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय बैंक तथा वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 6,32,926 नकली नोटों की पहचान की गयी। इसमें सौ रुपये के नकली नोटों की संख्या 2,21,447 तथा एक हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 1,43,099 थी। हालाँकि, सबसे ज्यादा संख्या पाँच सौ रुपये के नकली नोटों की थी। वित्त-वर्ष के दौरान कुल 2,61,695 नकली नोटों की पहचान की गयी थी। अनुपात के हिसाब से प्रचलन में जारी हर 10 लाख नोट में 70 नकली हैं। एक हजार रुपये के हर दस लाख नोट में 226, पाँच सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 167 तथा एक सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 140 नकली हैं।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed