सीवान: बीवी की बिदाई नहीं करने पर सनकी दमाद ने रेत दिया ससुर का गला
सीवान/तरवारा biharkatha.com : जीबी नगर थाना क्षेत्र के बजरहियां गांव में रविवार देर शाम पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज दामाद ने अपने ससुर की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची सास व पत्नी को भी आक्रोशित दामाद ने उसी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. पेट में चाकू लगने के बाद उसकी पत्नी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी स्वर्गीय बदन प्रसाद के पुत्र शिवजी प्रसाद की शादी बजरहियां गांव निवासी शिवनाथ भगत की पुत्री गुड़िया देवी से 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच आये दिन घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा होता रहता था. हमेशा विवाद को देखते हुए अपनी पुत्री गुड़िया देवी को पिता शिवनाथ प्रसाद ने डेढ़ वर्ष पूर्व अपने घर बुला लिया था. विदाई के बाद से ही शिवजी प्रसाद अपनी पत्नी के लिए ससुर से गुहार लगा रहा था. रविवार को भी पत्नी गुड़िया देवी को बुलाने के लिए अपने ससुराल बजरहियां गया था. ससुराल पहुंच विदाई की बात करने लगा, जहां पत्नी गुड़िया देवी, ससुर शिवनाथ प्रसाद, सास अहिल्या देवी ने उसके साथ मारपीट कर विदाई से इनकार करते हुए भगा दिया. विदाई नहीं होने पर शिवजी प्रसाद घर लौट आया और पुनः रविवार की देर शाम चाकू लेकर ससुराल बजरहियां पहुंच गया. वहां उसने अपने ससुर शिवनाथ भगत की गला रेत कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी सास अहिल्या देवी व पत्नी गुड़िया देवी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा दामाद शिवजी प्रसाद फरार हो गया. बाद में आवाज सुन कर ग्रामीण पहुंच गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजगंज में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल ससुर शिवनाथ प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक सैयद अंसारी दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजगंज पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक सैयद अंसारी ने बताया कि मृतक की पत्नी अहिल्या देवी के फर्द बयान के आधार पर जीबी नगर थाना कांड संख्या 299/16 धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें गौर गांव के स्वर्गीय बदन प्रसाद के पुत्र शिवजी प्रसाद को आरोपित किया गया है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed