राबड़ी देवी के घर इस बार छठ की जगह होगा महाभारत

राबड़ी देवी के घर इस बार छठ की जगह होगा महाभारत, पढ़ेंAshutosh Kumar Pandey
पटना : वैसे तो लगातार कई सालों से पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी छठ व्रत मनाती आ रही हैं. इस बार सूचना है कि उनके घर छठ नहीं मनायी जायेगी. हां, यह सूचना आ रही है कि इस बार महाभारत जरूर होगा. राबड़ी ने एक तरफ छठ नहीं मनाने का एलान किया है. कारण के रूप में लालू यादव की तबीयत का हवाला दिया है. वहीं दूसरी ओर राबड़ी के बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने महाभारत का आयोजन अपने आवास पर किया है. तेज प्रताप यादव ने इसे लेकर एक पोस्टर जारी किया है. महाभारत के इस पोस्टर पर लोगों को आठ नवंबर को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है. यह महाभारत आठ नवंबर को शाम छह बजे किया जायेगा.
महाभारत के बारे में किसी को बता नहीं रहे हैं तेज प्रताप
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मीडिया को भी महाभारत के बारे में खुलकर बता नहीं रहे हैं. उनके द्वारा जारी किया गया गया पोस्टर सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है और महाभारत की चर्चा भी हो रही है. तेज प्रताप यादव इससे पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं. तेज प्रताप ने हाल में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को शादी के मसले पर उठे विवाद पर कहा था कि वह अपने नपुंसक बेटे की चिंता करें. यह बयान मीडिया में काफी चर्चित रहा. सुशील मोदी ने तेजस्वी को मिले 44 हजार शादी के प्रस्तावों पर बयान दिया था. जिसके जवाब में तेज प्रताप ने यह बात कही थी.
विधान सभा कैंटीन में पहुंचे थे तेज
इससे पहले भी बिहार विधानसभा सत्र के दौरान तेज प्रताप यादव कैंटीन में पहुंच गये थे और उन्होंने वहां की सामग्रियों का जायजा लिया था. इतना ही नहीं कैंटीन में तेज प्रताप ने समोसा भी बनाया था. कुछ दिन पहले एक पिज्जा की दुकान में जाकर तेज प्रताप ने पिज्जा बनाने की प्रक्रिया देखी और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चर्चा का विषय बने थे. with thanks from prabhatkhabar.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com