बिहारी पीछे नहीं हटता है इसलिए मैदान-ए-जंग में आगे कर दिया जाता है: लालू प्रसाद

रोहित कुमार सिंह.पटना.
28 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहादत हासिल करने वाले राजीव राय के परिवार वालों से मिलने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गुरुवार की शाम वैशाली के महुआ पहुंचे. शहीद राजीव राय के परिवार से मिलने के बाद लालू ने एक अटपटा सा बयान दे डाला. लालू ने चिंता जताई किस तरह भारतीय सेना में बिहार के जवानों को जंग में आगे कर दिया जाता है. लालू प्रसाद ने कहा कि ‘आप देखिएगा जितना भी बॉडी आ रहा है सब गांव के लोगों का है, सब गरीब आदमी है. गांव का आदमी ही सेना में सरहद पर खड़ा होकर देश की रक्षा कर रहा है और बलिदान दे रहा है.’ करगिल युद्ध का जिक्र करते हुए लालू ने कहा की उस वक़्त भी भारतीय सेना में बिहार के जवानों को शहीद होने के लिए आगे कर दिया गया था.इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने ये भी कहा कि ‘लोग जानते हैं बिहारी कभी पीछे नहीं हटेगा इसलिए बिहार के लड़कों को आगे किया जाता है. सब जानते हैं बिहारी लड़ने वाला होता है और भागता नहीं है.’ शहीद राजीव राय के परिवार से मिलने के बाद लालू ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शहीद के परिवार वालों को 2 लाख रूपय की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. शहीद राजीव राय के गांव के लोगों ने जब बिहार सरकार द्वारा शहीद के परिवार वालों को 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद को नाकाफी बताया और कहा कि अन्य राज्यों जैसे हरियाणा में शहीद के परिवार वालों को 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलती है, इस पर लालू ने अपने ही अंदाज में कहा बिहार एक गरीब प्रदेश है और हरियाणा एक अमीर राज्य. उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा धनी राज्य है. वैसे भी बलिदान का कोई कीमत होता है क्या?’ from aajtak






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com