अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लिखने वाले पत्रकार की हत्या

सासाराम. Biharkatha.com बिहार में रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार धर्मेद्र सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, सुबह पत्रकार धर्मेद्र सिंह अमरातालाब क्षेत्र स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, धर्मेद्र अवैध खनन करने वाले माफियाओं के निशाने पर थे। इस हत्याकांड के बाद सासाराम में पत्रकारों के बीच आक्रोश है।  उनकी हत्या के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।dharamendra-singh-roahtak-murder
जंगल राज से भी बदतर है बिहार की हालत: रामविलास
लोक जनशक्ति पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में जंगल राज से भी बदतर स्थिति है। एक तरफ लोग मारे जा रहे हैं और दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा कर रहे हैं।
13 मई को हुई थी राजदेव रंजन की हत्या
-जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।
– इस केस में शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने 5 शूटरों को अरेस्ट किया था।
– पुलिस को पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को गोली मारी गई थी।
– लड्डन शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है। उसने सरेंडर कर दिया था।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com