40 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
हसनपुरा (सीवान) biharkatha.com एमएच नगर थाना के लहेजी गांव स्थित एक बगीचे से एम एच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एक बैग में छह सौ एमएल का 40 बोतल बंगला पंच नामक देशी शराब के साथ गांव के अमित साह पिता बिरेन्द्र साह तथा संजीत प्रसाद पिता अकलु प्रसाद को गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि धंधेबाज़ों द्वारा आर्केष्ट्रा में काम करने वाली नर्तकियों से बैग में बंगाल से शराब मंगाकर गांव में स्पलाई किया जाता था.थानाधयक्ष श्री सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पश्चिम बंगाल से शराब लाकर बेचने के लिये रखा गया है. तभी पुलिस ने दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार लिया
दो गिरफ्तार भेजे गये जेल
हसनपुरा (सीवान) biharkatha.com एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने शनिवार की रात्री छापेमारी कर हुसैनगंज/एम एच नगर कांड संख्या 229/15 के तहत चोरी के मामले में हसनपुरा निवासी सोहराब हासमी तथा कोर्ट का वारंटी इसी थाने के अरंडा निवासी राजेन्द्र राम को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
लूट की बाईक बरामद
हसनपुरा (सीवान) biharkatha.com पिछले ग्यारह अक्टुबर को दरौंदा थाने के नटुवनीया पुल के समीप से लूटी गयी हिरो होडा स्पलेडर बाईक एमएच नगर थाने मंदारौली गांव से रविवार को थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लूटी गयी बाईक इसी थाने के मंद्रौली गांव निवासी हरिशंकर साह की है. इस बाईक लूट मामले में दरौंदा थाना में अग्यात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
पॉकेप से साठ हजार की चोरी
हसनपुरा (सीवान) biharkatha.com एम एच नगर थाना के महुअल महाल गांव निवासी गणेश मिश्रा के पॉकेट से शनिवार को साठ हजार रुपये अग्यात चोरों ने चुरा लिया है, बताया जाता हे कि श्री गणेश मिश्रा शनिवार को अधकटी गंजी वाली पॉकेट में रुपये रख घर के बाहर दरवाजे पर स्थित चापाकल पर स्नान कर रहे थे,तभी किसी अग्यात ने गंजी सहित रुपये लेकर भाग गये. पीङित श्री मिश्रा ने काफी खोज-बीन किया लेकिन रुपये नहीं मिली. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना हमे नही है.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed