हथुआ : एसबीआइ का मैनेजर बताकर महिला से 50 हजार की ठगी

साइबर अपराधियों ने फ्लिप कार्ड से की 50 हजार की खरीदारी 
हथुआ (Biharkatha.com) : साइबर क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है. कभी लाखों का इनाम जीतने के नाम पर ठगी की जा रही है, तो कभी बैंक कर्मचारी बता कर लोगों से  ठगी की जा रही है. सोमवार को भी हथुआ प्रखंड की मछागर जगदीश पंचायत के बड़ा कोईरौली गांव में एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी की गयी है. अजय कुमार सिंह की पत्नी रेखा देवी के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कॉल करनेवाले ने अपने आप को एसबीआइ का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपने केवाइसी फॉर्म नहीं जमा किया है. इसलिए आपकी एटीएम सेवा बंद होनेवाली है. सेवा चालू रखने के लिए महिला से आधार नंबर की मांग की गयी. महिला को भरोसे में लेकर कॉल करनेवाले ने एटीएम नंबर बोल कर मिलान भी करा दिया.  इसके बाद 48 घंटे तक एटीएम कार्ड यूज नहीं करने की सलाह दी गयी. बाद में शक होने पर जब महिला बैंक गयी, तो उसके एकाउंट से 50 हजार रुपये गायब थे.
 महिला के एकाउंट से दस बार में निकासी की गयी है. सभी निकासी में फ्लिप कार्ड से सामान की खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज व एयरटेल मनी आदि के तहत राशि खर्च की गयी है. ब्रांच मैनेजर नवीन कुमार ने महिला को स्थानीय थाने के माध्यम से साइबर क्राइम सेल में जाने की सलाह दी है. with thankx from prabhatkhabar.com





Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com