सीवान : शहाबुद्दीन समर्थकों का लालू के खिलाफ बगावत की चेतावनी
शहबुदीन भय नही, लोगप्रियता का नाम है – हरेंदर पटेल
सीवान/जीरादेई . biharkatha.com मुख्यालय पर राजद कार्यकर्त्ता केे दूवरा एक दिवशीय धरना दिया गया सभा का अध्यक्षता हरेंदर पटेल दूवरा किया सम्बोधन करते हुए हरेंदर पटेल ने कहा कि सरकार, मीडिया और प्रशासन दूवरा शहबुदीन को जेल से बहार आने के बाद भय का माहोल बतया गया है मैं उनसे यह बता देना चाहता हूँ कि शहबुदीन भय नही, लोगप्रियता का नाम है सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और राज्य सरकार को विकाश के कार्य में उनसे सिख लेना चाहिए जब वह सांसद थे तो उनके कार्यकाल में अनेक कॉलेज, हॉस्पिटल, सड़क बनवाया गया क्या सरकार को उनको किये गए काम याद नही है सभा को सम्बोधित करते हुए सतेन्दर मिश्रा ने कहा कि 11 साल तक वह कानून का पालन करने के बाद जब जेल से बहार आये तो मीडिया बताये 20 दीन में उन्होंने कौन ऐसा कार्य कर दिए जिस से सीवान में डर का माहोल पैदा हो गाया । मैं यह साफ साफ बता दु कि राज्य सरकार के साजिश के कारण ही शाहबुदिन का जमानत रद हुवा । सभा में हजारो संख्या में समर्थक उपस्थित जो मुख्या रूप से सभा को सम्बोधन किया कयूम अंसारी, रसीद खान, सुधीर कुमार,ग्यासुदीन,लाडुमन्,रफीक अहमद,नैमुल हक़,अरुण यादव,डॉ जमील अहमद, राजेश सिंह,नागेंदर, दवेन्द्र यादव,सुभाष पटेल, संजय यादव,तुलसी भाई, नदीम अनवर,विजय पांडेय,संभु राम, सकील खान,असफाक अहमद, बाबूदीन खान,आजाद खान, समीम अहमद अदि मौजूद थे.
बिहार सरकार के खिलाफ रघुनाथपुर में राजद की धरना
सीवान/रघुनाथपुर biharkatha.com प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव की नेतृत्व में बिहार सरकार व नीतीश कुमार के खिलाफ एक दिवसिय धरना प्रदर्शन की आयोजन किया गया । जिनमें इस धरना को संबोधीत करते हुऐ ।श्री यादव ने कहा की पुर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को पटना उच्च न्यालय द्वारा मिला जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने जमानत को रद्द कराने की पहल गलत था । वही पुर्व प्रमुख राजेन्द्र प्रताप सिंह ने इस समारोह के दौरान कहा ।नीतीश कुमार जान बुझ कर सिवान की पुर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को तंग करने नीयत से जान बुझ जेल भेजवाने की काम किया है। वही पुर्व प्रमुख मीना देवी की पती सुरेन्द्र सिहं ने कहा नीतीश कुमार एक सोची समझा साजिस के तहत प्रताडित कर रही है । वही राजद नेता लक्षमण यादव ने कहा की ।यह बिहार सरकार किसी के इसारे पर काम कर रही जो राज्य की अल्पसंख्यकों को नुक्सान पहुचाना चार की है । जिसके तहत राज्य सरकार एक पलान के तहत काम कर रही है । वही संबोधीत करने वालों में मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, योगेन्द्र भगत , सहीत अन्य लोग ने किया । इस मेले पर सत्येन्द्र सिंह, नसीम खान, मुन्ना अंसारी, आनन्द प्रसाद, बिरोधी यादव, यादव लाल साह, श्याम बीन विशेश्वर दुबे,पप्पु यादव, कृष्णा सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सहीत अन्य लोग मौजुद थे ।
सरकार की नीति के खिलाफ राजद का एक दिवसीय धरना
सीवान/नौतन biharkatha.com स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर राजद प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया; जिसमें पुर्व सांसद डाॅ0 मो0 शहाबुद्दीन के साथ बिहार सरकार द्वारा दोहरी राजनीति के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ यादव ने कहा कि विपक्ष पुर्व सांसद की लोकप्रियता से तिलमिला गया है और इसका असर बिहार सरकार पर भी हुआ है। जहाँ मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार दोहरी राजनीति कर रही है और इसका खामियाजा सरकार को आने वाले दिनो मे भुगतना पड़ेगा, वही राजद कार्यकर्ता जन्नत हुसैन ने कहा कि पुर्व सांसद को माननीय उच्च नयायालय ने जमानत दिया था और इसका विरोध कर सरकार बेनकाब हो गई है और आगे कहा कि विपक्षी लोग पुर्व सांसद की लोकप्रियता से अपनी राजनीतिक लुटिया डुबती हुई महसुस कर भय का दुस्प्रचार कर रहे है, जबकि पुर्व सांसद के रहने से कही कोई भय का माहौल नही है। इस संबंध मे सगीर अंसारी ने कहा कि विपक्ष और बिहार सरकार पुर्व सांसद की लोकप्रियता और सच्चाई नही पचा पा रही है । इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ यादव, मुखिया अशोक चौधरी, जन्नत हुसैन, फौजदार माली, सगीर अंसारी, लालबहादुर चौहान, मुर्तूजा अली, चंद्रिका चौधरी, वहिद अंसारी, रामेश्वर यादव समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed