सीवान में महाजाम से मरीज और मुकदमें वाले लोग ज्यादा परेशान
रजेश कुमार राजू. सीवान ( biharktha.com ). शहर में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है आम लोग इसे नियति मांन बैठे हैं और प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को खरी-खोटी सुना कर अपने मन को तसल्ली दे रहेl दुर्गा पूजा के छुट्टी के बाद आज से कचहरी का कार्य प्रारंभ हुआ और लोग अपने अपने कार्य सिलसिले में सिवान शहर पहुंचने लगे लोगों के पहुंचने का परिणाम हुआ कि दिन के 9:00 बजे से शहर में महाजाम लग गयाl महाजाम में कहीं मरीज ,कहीं मुकदमे की पैरवी करने वाले लोग, तो कहेंगे ड्यूटी वाले लोग लाचार दिखे इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोई पदाधिकारी ने आने की हिम्मत नहीं जुटाई जाम सिवान शहर के लिए जाम कोई नई समस्या नहीं आए दिन होती रहती है इसलिए अधिकारियों के लिए कोई बड़ा समस्या के रूप में नहीं लेते ं लेकिन आम आदमी इसमें बुरी तरह पिस कर रह जाता शिकायतें बार बार होती हैं लेकिन कोई फायदा नहीं पहुंचता शहर में जाम के तो कई कारण हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू न करना है क्योंकि आज जब जाम की समस्या पर लोगों से राय ली गई तो उनका अस्पष्ट रुप से कहना था कि आज जाम का मुख्य कारण बाईपास रोड का बंद होना और बड़ी-बड़ी गाड़ियों का शहर में प्रवेश कर जाना है क्योंकि बड़ी गाड़ियां शहर में प्रवेश करते हैं छोटी गाड़ियां स्वाभाविक रुप से रुक जाती हैं और यह ्जाम की बड़ी समस्या है बताया जाता है कि स्कूल के बड़ी-बड़ी बसे शहर में प्रवेश कर जाती हैं और जिन पर कोई ट्रैफिक नियम पर लागू नहीं होता जाम की मुख्य समस्याएं हैं इस बाबत एसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज बाईपास रोड को बंद करके काम किया जा रहा है जिसके चलते जाम है और इसे शीघ्र ही समाप्त कर दिया जाए.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed