सिवान  : सर सैयद की शिक्षाएं समाज को दिखातीं है आइनाः डीएम महेंद्र कुमार

Displaying IMG-20161017-WA0024.jpg

सिवान ( biharkatha.com ). सर सैयद अहमद खां की सोच समाज में शिक्षा और जागरूकता का उजियाला फैलाने की थी। उनकी इस सोच को सिवान में सर सैयद फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है यह प्रसन्नता की बात है। यह बात सिवान के जिलाधिकारी ने सोमवार की दोपहर समाहरणालय सभागार में आयोजित सर सैयद मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कही। सर सैयद अहमद की जयंती पर आयोजित मेडिकल कैंप में समाहरणालय से संबद्ध डेढ़ सौ अधिकारियों कर्मचारियों की जांच गहनता से की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष नेत्र चिकित्सक डा.अमजद खान ने बताया कि डीएम महेंद्र कुमार की आंख जांच से शुरू इस कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, इसीजी, आंख, दांत और फुल बॉ़डी चेकअप कर लोगों को आवश्यक सलाह दिए गए। कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से शिक्षा लेकर हजारों लोग चिकित्सा और इंजीनियरिंग जैसे पेशे अपनाकर समाज की मदद में लगे हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने बताया कि समाहरणालय में कैंप आयोजित करने के पीछे का मकसद यहां के कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था क्योंकि रविवार को अवकाश होने पर चिकित्सा सेवा सिवान में बंद रहती है जिससे अधिकारी-कर्मचारी कई बार इलाज भी नहीं करा पाते। डीएम महेंद्र कुमार ने फाउंडेशन से वंचित तबकों की मदद के लिए काम करते रहने का आह्वान किया और इसमें यथासंभव मदद देने की बात भी कही। फाउंडेशन के प्रवक्ता जमशेद अली ने बताया कि कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा,अमजद खान, सर्जन डा.शाहनवाज आलम, यूनानी चिकित्सा के जानकार डा.राशिद अली और दंत चिकित्सक डा.शाहबाजुल हक ने अपनी सेवाएं दीं। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य इंजीनियर एेनुल हक, जफर अहमद, जावेद अहमद,  और अन्य लोग भी मौजूद रहे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com