सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी संग्राम
पीएम को श्रेय देकर पलटे पार्रिकर, कांग्रेस ने कहा-माफी मांगें रक्षामंत्री
बसपा ने कहा- बुद्ध की तरफ जाएंगे तो युद्ध की जरूरत नहीं
एजेंसी, नई दिल्ली. सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी सियासत के बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि देश की जनता, सेना और प्रधानमंत्री को इसका श्रेय जाता है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनका बयान बदल गया। रक्षामंत्री ने कहा कि मैं मीडिया को साफ कर देना चाहता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा श्रेय सेना को जाता है. 28 सिंतबर को सेना ने एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक कर करीब 50 आतंकियों को मार गिराया था. उधर कांग्रेस ने रक्षामंत्री के बयान पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई का श्रेय •ााजपा न लें. अपने बयान के लिए मनोहर पर्रिकर माफी मांगे. विपक्षी पार्टियां सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना की जगह •ााजपा पर श्रेय लेने का आरोप लगा रही हैं। आम आदमी पार्टी ने •ााजपा सेना का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. ज्ञात को कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे जिन जवानों ने जम्मू कश्मीर में अपनी जान दी, सर्जिकल स्ट्राइक किया है आप उनके खून की दलाली कर रहे हो. ये बिल्कुल गलत है. राहुल यहीं नहीं रुके पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा था, सेना ने अपना काम किया है, आप अपना काम कीजिए. सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल पीएम मोदी की तारीफ •ाी कर चुके हैं. राहुल ने कहा था, जब प्रधानमंत्री जी, एक प्रधानमंत्री के लायक काम करते हैं तो मैं •ाी उनका समर्थन करता हूं. मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ढाई साल में पहला एक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री के लायक एक्शन है, और मेरा उनको पूरा समर्थन है.
उधर बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी के दशहरे पर दिए •ााषण को लेकर राजनीति गर्मा दी है. •ााजपा पर सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने की होड़ का आरोप लगाते हुए मायावती ने मोदी को जुमलेबाज तक कह दिया. पीएम के बयान पर मायावती ने कहा कि बुद्ध की तरफ जाएंगे तो युद्ध की जरूरत नहीं पड़ेगी. कल लखनऊ में पीएम मोदी ने कहा था कि हम युद्ध से बुद्ध की ओर जाने वाले लोग हैं, लेकिन क•ाी-क•ाी युद्ध अनिवार्य हो जाता है.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed