समोसा देने में देरी हुई तो फेंका खौलता तेल

भागलपुर(biharkatha.com). खरीक थाना क्षेत्र के बगरी दुर्गा मंदिर परिसर में समोसा देने में देरी करने पर स्थानीय साकेत यादव ने दुकानदार पर कढ़ाई में खौल रहे तेल फेंक दिया। घटना सोमवार रात की है। इस घटना में दुकानदार संतोष कुमार साह बुरी तरह झुलस गया। मायागंज अस्पताल के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। बुधवार को अस्पताल में भर्ती संतोष ने बताया कि कटिहार जिले के काढ़ा गोला थाना क्षेत्र के गौरीडीह गांव का रहने वाला है। बगरी गांव में बहनोई के साथ मेले में मिठाई और समोसे की दुकान खोली थी। सोमवार रात करीब आठ बजे साकेत नशे की हालत में समोसा लेने आया। उसवक्त समोसा को तला जा रहा था। देरी होने पर उसने झनौटा से गर्म तेल शरीर पर फेंकना शुरू कर दिया। मेले परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के वक्त मेला में लोगों की भी भीड़ लगी थी लेकिन किसी ने साकेत को कुछ नहीं कहा। बाद में पुलिस वालों ने उसे नवगछिया जीरो माइल के पास लाकर छोड़ दिया। उसके बाद से खरीक पुलिस कोई खबर लेने नहीं आई। संतोष ने बताया कि बगरी दुर्गा पूजा समिति ने इलाज के लिए मदद स्वरूप चार हजार रुपए दिये हैं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com