समान नागरिक संहिता का मुद्दा सबसे पहले लोहिया ने उठाया था:हुकुमदेव
नयी दिल्ली(biharkatha.com). भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हुकुमदेव नारायण यादव ने समान नागरिक संहिता का विरोध कर रहे तथाकथित समाजवादियों की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि इस मुद्दे को सबसे पहले महान समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया ने उठाया था। श्री लोहिया के अनुयायी श्री यादव ने एक प्रेस वक्तव्य में तथाकथित समाजवादियों पर इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और श्री लोहिया के दृष्टिकोण को याद दिलाते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा उन्होंने उठाया था। उन्होंने कुछ राजनीतिक सलाहकारों की इस आपत्ति को खारिज कर दिया था कि यदि अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हासिल करना है तो चुनाव के दौरान ऐसे संवेदनशील मुद्दों को नहीं छूना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि इसके विपरीत श्री लोहिया की राय थी कि ऐसे मुद्दों पर सार्वजनिक बहस करायी जानी चाहिए और चुनाव संवदेनशील मामलों पर जनमत बनाने के लिए बुनियादी मुद्दों को उठाने का सही समय है। उन्होंने समाजवादियों पर कड़ा प्रहार हुए कहा कि उन्हें वोट बैंक पर निगाह गड़ाने के बजाय लोहिया से मार्गदर्शन लेना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि विधि आयोग ने जब इस मुद्दे पर लोगों की राय मांगी है तो तथाकथित समाजवादियों को साम्प्रदायिक मानसिकता से इसे नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हिन्दू कोड बिल पारित किया जा रहा था तब कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने इसका विरोध किया था लेकिन सरकार ने इसे पारित कराया था। श्री यादव ने यह टिप्पणी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इस बयान के बाद की है कि हर समुदाय को अपने धर्मग्रंथों को मानने का अधिकार है और इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड और कई अन्य मुस्लिम संगठनों ने तीन तलाक और समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग द्वारा राय लेने का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जिसके बाद से समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed