शहीदों के सम्मान में गोपालगंज में जले दिए, गुस्से में देश, पटना में प्रदर्शन
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. गोपालगंज. शहीदों के सम्मान में सदर विधायक सुभाष सिंह ने सहीद स्मारक थाना रोड तथा शहीद भगत सिंह चौक पर दिया जलाकर शहीदों को याद किया. मौके पर नगर अध्यक्ष नीरज देवा निल मणि शाही हिमांशु राय सानू सिंह बैजनाथ सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए. उधर पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन आॅफ कंट्रोल पर पड़ोसी मुल्क के सीजफायर उल्लंघन के लगातार मामलों की वजह से तनाव अपने चरम पर है. गृह मंत्री राजनाथ ने bhaरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान को उसकी गुस्ताखी का माकूल जवाब दिया जा रहा है. राजनाथ ने शनिवार को कहा, मैं देश को इस बात का Bhरोसा दिलाना चाहता हूं कि बीएसएफ और सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. india का सिर झुकने नहीं दिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने सीमा पर तैनात जवानों की तारीफ करते हुए कहा, अगर आज हम दिवाली मना पा रहे हैं तो यह हमारे जवानों की वजह से मुमकिन हो पा रहा है. वहीं पाकिस्तानी बर्बरता के विरोध में देश के कई हिस्सों में लोगों ने प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पटना में धरना प्रदर्शन हुए तथा पाक सेना के पुतले फूंके गए. ज्ञात हो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त करने की bhaरतीय सेना की सर्जिकल कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा पर अब तक 40 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तान की इन हरकतों से ऐसा लग रहा है कि वह 13 साल से ज्यादा समय से चले आ रहे संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह खत्म करने पर आमादा हो गया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू एवं कठुआ जिले में सीमा पर शनिवार शाम bhaरत व पाकिस्तानी सेना के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है. पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर और आरएसपुरा में नागरिकों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ठिकानों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसके बाद बीएसएफ ने प्र•ाावी रूप से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, इन दोनों सेक्टरों में अब v गोलीबारी हो रही है, लेकिन कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed