मेले में बिछड़ी सपना को आठ साल बाद मिला मां-बाप का प्यार
पटना : महज छह साल की उम्र में अपने परिवार से बिछड़ी सपना को आठ साल बाद आखिरकार उसके मां-बाप का प्यार मिल ही गया. प्रयास भारती ट्रस्ट में बीते आठ साल से रह रही सपना को मंगलवार को उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया गया. सपना मूलरूप से जहानाबाद की है.
बचपन में वह मेले में परिवार से बिछड़ गयी थी. इसके बाद वर्ष, 2009 में मसौढ़ी थाना की मदद से संस्था में को मिली. उस वक्त उसकी उम्र मात्र छह वर्ष थी. वह शुरू से ही हाजीपुर में नानी घर के बारे में जिक्र करती थी. इससे संस्था द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद हाजीपुर में उसके नानी के घर को ट्रेस किया गया. उसके बाद माता-पिता की पहचान की गयी. इससे पता चला कि वह जहानाबाद की रहनेवाली है. बाल कल्याण समिति द्वारा माता-पिता की काउंसेलिंग कर छानबीन करने के बाद सपना को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
« ध्वनि_प्रदूषण (Previous News)
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed