बाल विवाह का विरोध कर रुकवाई छोटे भाई की शादी
दलित लड़के ने समाज को एक नई दिशा दी
नवादा.( Biharkatha.com ) बाल विवाह का विरोध कर एक दलित लड़के ने समाज को एक नई दिशा दी है. बिहार के नवादा स्थित एक गांव में पिता ने अपने 15 साल के बेटे की शादी 12 साल की लड़की से तय कर दी. लेकिन इस बाल विवाह का विरोध अपने ही घर से शुरू हुआ. लड़का और लड़के के बड़े भाई ने पिता के इस फैसले पर आपत्ति जताई. लड़के के बड़े भाई ने कहा कि वो खुद बाल विवाह का दंश झेल रहा है ऐसे में अपने छोटे भाई को भी कैसे उसी राह पर जाने दे सकता है. नवादा के ढोढा गांव में राजेंद्र चौधरी ने अपने छोटे बेटे 15 वर्षीय रामवृक्ष की शादी 12 वर्ष की एक लड़की के साथ तय की थी. लेकिन इस शादी से कोई खुश नहीं था न तो रामवृक्ष और ना ही उसका बड़ा भाई रणधीर. रणधीर पहले से ही शादीशुदा है उसकी शादी भी बाल विवाह के रूप में हुई थी. घर में हो रहे विरोध का पिता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. पिता शादी करने पर तुले हुऐ थे.
जमुई के सिकंदरा में शादी के लिए सारी बातचीत हो गई थी बस तारीख तय होनी थी. पिता के अनसुना करने के बाद दोनों भाइयों ने नवादा के डीएम मनोज कुमार से मिलकर शादी रुकवाने की गुज़ारिश की. डीएम ने पकरीबरावां के बीडियो को शादी रुकवाने के लिए पहल करने को कहा. बीडियो की मौजूदगी में ढोढा गांव की पंचायत बैठी. पिता राजेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी तेतरी देवी को समझाया गया. जिसके बाद दोनों ने इस फैसले पर सहमति जताई.
पंचायत के सामने बॉन्ड भरवाया गया कि अब बालिग होने पर रामवृक्ष की शादी होगी. रामवृक्ष अभी 8वीं का छात्र है. राजेंद्र चौधरी ताड़ी बेचकर अपनी जीविका चलते हैं. उन्होंने बड़े बेटे रणधीर की शादी 15 साल की उम्र में कर दी थी. रणधीर का कहना हैं कि कम उम्र में शादी से कैरियर बर्बाद हो जाता है. अपनी शादी का विरोध तो मैं नहीं कर पाया लेकिन भाई का जीवन बर्बाद न हो इसलिए मैंने ये कदम उठाया. रणधीर इंटर का छात्र है और नवादा में अंबेडकर हॉस्टल में रह कर पढाई करता है.
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed