नीतीश का बड़ा एलान, बिहार के सभी जिलों में महिला आइटीआइ और इंजीनियरिंग कॉलेज

Displaying laloot hema malini in patna tejaswi.jpg पटना/बांका biharkatha.com : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत अमराहा कोतवाली में 41़15 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चार साल के अंदर गांव हो या शहर हर घर को नल का जल मिलेगा. हर घर नल के जल के तहत मुख्यमंत्री ने बांका जिला के दो सौ टोलों में विद्युत संचालित मिनी जलापूर्ति योजना, फ्लोराइड उपचारित संयंत्र के अधिष्ठापन सहित कई योजना का कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कुल 77़.053 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी.
हर जिले में महिला आइटीआइ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के सभी जिलों में इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे. सभी जिलों में महिला आई0टी0आई0 खुलेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण सरकारी सेवा में दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में अनेक काम राज्य सरकार द्वारा किये गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान महागंठबंधन के द्वारा सात निश्चय के संबंध में वादा किया गया था, उन सभी सात निश्चयों का कार्यान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने शराबबंदी पर जन-समर्थन मांगा तो उपस्थित जन -समूह ने हाथ उठाकर स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का असर पूरे देश में है और शराबबंदी की चर्चा विदेशों में भी हो रही है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com