छठी मैया को अपनी कला से अघ्र्य देंगे नामचीन कलाकार

चन्दन चौधरी:नयी दिल्ली
कला जगत के कुछ नामचीन गायकों ने आस्था के महापर्व छठ में इस बार छठी मैया को अनोखे अंदाज में अघ्र्य देने की तैयारी की है और नये नये एलबम और गानों के साथ डूबते और उगते सूरज को अघ्र्य देने वाले भक्तजनों को भक्ति रस से सराबोर करने का इंतजाम किया है। पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा छठ के पावन अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए गीतों का डिजिटल संग्रह लेकर आ रही हैं, वहीं जानेमाने भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी हर साल की तरह इस साल भी आठ गीतों का अपना संग्रह लेकर आ रहे हैं।
मधुर लोक गायन की स्वर कोकिला शारदा मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी चर्चित हिंदी फिल्मों में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेर चुकीं हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से खास बातचीत में कहा, फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों, फोन, रोजाना मिलने-जुलने वाले लोगों और अपने प्रशंसकों के विशेष अनुरोध पर छठ पर्व की महिमा को लेकर मैं एक विवरणात्मक गीत संग्रह लेकर आ रही हूं। शारदा ने बताया, यह गीत संग्रह डिजिटल रूप में होगा और मुंबई से जारी किया जाएगा। इससे पहले 2006 में छठ पर मेरा एलबम अघ्र्य आया था और छठ के गीतों का संग्रह छठी मैया, उगअ हे दीनानाथ, सकल जगतारनी और सुपवा ले ल हो बबुआ नाम से संग्रह आ चुके हैं।
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई सहित देश और विदेश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाए जाने वाले चार दिवसीय छठ पर्व में आम से लेकर खास लोगों तक की उत्साहपूर्ण भागीदारी होती है और इस अवसर पर बजने वाले गीत इस त्योहार की महिमा में चार चांद लगा देते हंै। इस साल यह त्योहार छह और सात नवंबर को मनाया जाएगा।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com