अबकी बिहार में गेहूं की होगी बंपर पैदवार

नवीन सिंह परमार. पटना :पटना के बामेती में वित्तीय वर्ष 2016-17 के राज्यस्तरीय रवि कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिहार के  कृषि मंत्री राम विचार राय ने कहा है कि किसानों को समय पर खेती संबंधी सूचना दिया जाये. इससे वे बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि  किसानों की मदद के लिए आवंटित राशि कोसमय पर खर्च किया जाये. उन्हें किसानों के लिए तय योजनाओं की जानकारी दी जाये. बजट में आवंटित राशिको समय पर खर्च करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि समय पर धन खर्च नहीं हुआ तो  अगले साल की बजट में कटौती होगा. रबी अभियान में किसानों को सही समय पर सूचना देने के लिए अधिकारियों को गतिविधि तेज करने का मंत्री  ने सुझाव दिया. रबी अभियान के तहत 15 अक्तूबर को प्रमंडल स्तर पर, 17 अक्तूबर को जिला स्तर पर और 20 अक्तूबर को मुख्यमंत्री द्वारा रबी अभियान रथ कोरवाना किया जायेगा. 21 से 28 अक्तूबरतक प्रखंड स्तर पर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी, रबी की खेती के लिए प्रशिक्षण व बीज वितरण किया जायेगा. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि रबी में 43.25 लाख हेक्टेयर में खेती और 132.05 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है. अधिकारी ने बताया कि 2016-17 में 245.15 लाख टन अनाज  उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. जिसमें113.10 लख टन रबी और गरमा में 132.05लाख टन तय किया गया है. विभागीय तैयारी के अनुसार गेहूं की खेती 23.25 लाख हेक्टेयर में खेती और 79.05 लाख टन उत्पादन, मक्का की खेती 4.25 लाख हेक्टेयर और उत्पादन 22 लाखटन, 11.5 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती व 13.35 लाख टन उत्पादन, दो लाख हेक्टेयर में तेलहन की खेती व 3.13 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य तय किया गयाहै. गुणवत्ता वाली खाद, बीज ओर कीटनाशी किसानों को देने की तैयारीकर्मशाला को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि रबी फसल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और कीटनाशी उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों से भी मिट्टी की जांच कर उचितखाद के उपयोग का सलाह दिया जायेगा. कर्मशाला को विभागीय प्रधान सचिव सुधीर कुमार, निदेशक हिमांशु कुमार राय, बामेती के निदेशक गणेश राम आदि ने संबोधित किया.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com