हथुआ : एसबीआइ का मैनेजर बताकर महिला से 50 हजार की ठगी
साइबर अपराधियों ने फ्लिप कार्ड से की 50 हजार की खरीदारी
हथुआ (Biharkatha.com) : साइबर क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है. कभी लाखों का इनाम जीतने के नाम पर ठगी की जा रही है, तो कभी बैंक कर्मचारी बता कर लोगों से ठगी की जा रही है. सोमवार को भी हथुआ प्रखंड की मछागर जगदीश पंचायत के बड़ा कोईरौली गांव में एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी की गयी है. अजय कुमार सिंह की पत्नी रेखा देवी के मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें कॉल करनेवाले ने अपने आप को एसबीआइ का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपने केवाइसी फॉर्म नहीं जमा किया है. इसलिए आपकी एटीएम सेवा बंद होनेवाली है. सेवा चालू रखने के लिए महिला से आधार नंबर की मांग की गयी. महिला को भरोसे में लेकर कॉल करनेवाले ने एटीएम नंबर बोल कर मिलान भी करा दिया. इसके बाद 48 घंटे तक एटीएम कार्ड यूज नहीं करने की सलाह दी गयी. बाद में शक होने पर जब महिला बैंक गयी, तो उसके एकाउंट से 50 हजार रुपये गायब थे.
महिला के एकाउंट से दस बार में निकासी की गयी है. सभी निकासी में फ्लिप कार्ड से सामान की खरीदारी, मोबाइल रिचार्ज व एयरटेल मनी आदि के तहत राशि खर्च की गयी है. ब्रांच मैनेजर नवीन कुमार ने महिला को स्थानीय थाने के माध्यम से साइबर क्राइम सेल में जाने की सलाह दी है. with thankx from prabhatkhabar.com
« मधुबनी में सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौत (Previous News)
(Next News) 14 फरवरी से इंटर, एक मार्च से मैट्रिक की परीक्षा »
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed