सिवान : अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर प्रशासन की सख्ती से दुकानदार तलाश रहे ठिकाना

Displaying atikarman hatane ke mudde par prasan ke (2).jpgप्रशासन ने 24 नवंबर तक का दिया है दुकानदारों को डेडलाइन

सीओ के अनुसार 25 को बलपूर्वक हटाया जाएगा अतिक्रमण व खर्च की राशि भी वसूली जाएगी
सिवान/बसंतपुर biharkatha.com।
प्रशासन के कड़े तेवर देख कर मुख्यालय में स्टेट हाईवे-73 के दोनों तरफ अतिक्रमण किए दुकानदारों में दहशत है। वे अब अपना दूसरा ठिकाना भी तलाश रहे हैं। इसी महीने की 24 तारीख को सीओ रंजीत कुमार ने अतिक्रमण किए स्थाई दुकानदारों को एक माह का अल्टीमेटम दिया। कहा कि इस दौरान वे स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा लें। चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह में दुकान नहीं हटाने पर अगले दिन प्रशासन बलपूर्वक सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के किए गए अतिक्रमण को हटवाएगा। वही इसके लिए खर्च की राशि दुकानदारों से ही वसूल की जाएगी। इससे पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कोरम पूरा करते हुए मुख्यालय में फुटपाथी दुकानदारों को अपना निशाना बनाया। इससे प्रशासन की कार्रवाई के शिकार दुकानदार आक्रोशित हो गए। उनका तर्क था कि एक तरफ प्रशासन स्थाई दुकान लगाने वालों को प्रश्रय दे रही है। वे सड़क किनारे पक्का निर्माण तक करा लेते हैं। वही गरीब दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका यह भी कहना था कि प्रखंड कार्यालय के सामने ही दर्जन भर दुकानदार सड़क पर कब्ज़ा जमाए है। बावजूद प्रशासन सबकुछ देखकर भी अंजान बनने का ढोंग रचता है। मुख्यालय में सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों दूकानदार सड़क के दोनों तरफ कब्जा जमाए बैठे हैं। अतिक्रमण की समस्या से मुख्यालय में रोजाना जाम भी लगता है। इससे रास्ते से गुजर रहे वाहनों में बैठे लोग जाम में फंसने पर प्रशासन की निष्क्रियता की भी बात करते हैं। हिन्दुस्तान अख़बार ने मुख्यालय में अतिक्रमण व लगने वाले जाम के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि दुकानदारों को एक माह का समय दिया गया है। नहीं हटाने और बलपूर्वक हटवाया जाएगा।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com