ये क्या! लालू ने की शहाबुद्दीन को जेल भिजवाने की साजिश! 

शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन ने की लालू को ही राजद से बेदखल करने की मांग  

गोपालगंज (biharkatha.com): जिले से एक चौंकाने वाली खबर मिल रही है. शहर के होटल शबनम में शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि लालू प्रसाद यादव को राजद से बाहर का रास्ता दिखाया जाये. जिन्होंने साजिश करके राजद के नेता व पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेल रद्द करवा कर जेल भिजवाने का काम किया है. इसी के कारण राजद बिहार के जनता में अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है और पार्टी का जनाधार टूट रहा है. अगर लालू प्रसाद पार्टी में बने रहेंगे. तो पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. बैठक में राजद का जनाधार खत्म होने का कारण पूरी तरह लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया गया. बैठक में लालू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की बात पर सभी कार्यकर्ता सहमत दिखे. बैठक में कहा गया कि शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन गोपालगंज पार्टी से आग्रह करती है कि लालू प्रसाद को राजद से बाहर का रास्ता दिखाया जाये.अन्यथा अगले चुनाव में पार्टी का हार सुनिश्चित है. पार्टी के लिये पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की दी गयी कुर्बानी भुलायी नहीं जा सकती. बैठक में महताब आलम, हसिब अख्तर खान, परवेज नेता, लयक हुसैन, छोटे मुखिया, असलम खान, अफाख आलम, राशीद हुसैन, इसरार अहमद, जीतू नेता, मो0 लालबाबू ,मो0 नौशाद ,मो0 पप्पू ,मो0 भुटकुन सहित सैकड़ों कि संख्या में शहाबुद्दीन समर्थक उपस्थित थे. inpur prabhatkhabar.com

 






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com