यूपी से आए थे मैरवा में लुटने, सीवान की पुलिस ने दबोचा

Displaying IMG-20161025-WA0022.jpgबिहार कथा न्यूज नेटवर्क
राजेश कुमार राजू, सीवान.गुप्त सूचना मिली कि देवरिया जेल में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मैरवा क्षेत्र के किसी व्यवसायी से लूटपाट की योजना बनाई गई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिवान के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक सिवान, पु0अ0नि0 विनय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मुफसिल, पु0अ0नि0 मनोज कुमार थानाध्यक्ष मैरवा, पु0अ0नि0 मुमताज आलम, थानाध्यक्ष नौतन, पु0अ0नि0 अशोक कुमार, थानाध्यक्ष दरौली एवं एस0टी0एफ के पु0अ0नि0 संतोष कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम का गठन किया गया था, जिसके द्वारा लगातार 10 दिन पूर्व से ही आसूचना संग्रह कर अपराधियों की टोह ली जा रही थी, जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 25/10/16 को दरौली थाना अंतर्गत बवना बाजार पर अपराधियों के एकत्रित होने एवं गंभीर घटना को अंजाम देने की सूचना मिलने पर गठित छापामारी दल द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की छिपे स्थान पर छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधकर्मी (1) अरुण कुमार पिता भरत माॅझी ग्राम रामपुर प्रतापपुर थाना बनकटा जिला देवरिया उत्तर प्रदेश (2) सतीश जायसवाल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण जायसवाल ग्राम लार चौक थाना लार जिला देवरिया उत्तर प्रदेश (3) अच्छेलाल निषाद पिता सूर्य बली निषाद ग्राम हैदरगंज थाना पिपराइच जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश (4) अजय कुमार निषाद पिता सुभाष निषाद ग्राम नयागांव थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश (5) विवेक कुमार निषाद पिता जगदीश प्रसाद ग्राम हैदरगंज पादरी बाजार थाना पिपराइच जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताया गया कि 6 दिन पूर्व मैरवा के एक व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया गया था परंतु पुलिस के तत्परता के कारण उनकी योजना विफल हो गई।
कुख्यात अपराधकर्मी अरुण कुमार को पूर्व में उत्तर प्रदेश के पुलिस के द्वारा कार्बाइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा सिवान जिले के अन्य थानों में कई गंभीर कांडों में वांछित है। यह अपराधी हथियार का सप्लाई करता है।
कुख्यात अपराधकर्मी सतीश जायसवाल के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में कई डकैती/लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था एवं पूर्व में लूट/डकैती एवं आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इसके द्वारा धरपकड़ के क्रम में सिपाही राजेश पर हत्या करने की नियत से पिस्टल तान दिया था।
कुख्यात अपराधकर्मी अच्छे लाल निषाद के द्वारा बड़े पैमाने पर वाहनों को चोरी किया जाता है। इसके द्वारा बताया गया कि चोरी एवं लूट के मोटरसाइकिल को नेपाल के चार्ली नामक व्यक्ति को करीब पचासों मोटरसाइकिल बेचा गया है।

छापामारी के उपरांत ऊपरोक्त अपराधकर्मियों के पास से बरामद सामानों की विवरण निम्न प्रकार है
1. रेगुलर पिस्टल (9 mm का)-01
2. रेगुलर पिस्टल (7.62 mm का)-02
3. गोली-16
4. मोबाइल-05
5. चाकू-02
6. चोरी का मोटरसाइकिल-02 (अपाची पर आर्मी लिखा हुआ एवं पल्सर)






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com