मालिश नहीं की तो एसडीपीओ ने होमगार्ड को पीटा
गया (Biharkatha.com)। मालिश करने से इंकार करने पर होमगार्ड जवान को टिकारी के एसडीपीओ ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। इसकी शिकायत करने थाना पहुंचे होमगार्ड को वहां से निराश होकर लौटना पड़ा। पिटाई से आकोशित होमगार्ड के आधा दर्जन से अधिक जवान गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जवानों ने पूरी घटना की लिखित शिकायत की और मामले की जांच कर एसडीपीओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना 5 अक्टूबर की दोपहर की है। पीड़ित होमगार्ड सीताराम यादव ने कहा है कि बुधवार की दोपहर वे टिकारी के बेल्हाड़ी मोड़ पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दरम्यान एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा सिविल में गाड़ी पर आए। अचानक गाड़ी से उतरे गालियां देते हुए बैट से मारने लगे। पेट में बैट से मारने के दौरान गिर गया। चोटिल होने के बाद टिकारी अनुमंडल अस्पताल में वे इलाज करा रहे हैं।
मालिश करने को बोले थे एसडीपीओ
होमगार्ड जवान ने कहा कि पांच-छह दिन पहले एसडीपीओ ने उनसे शाम में उनके आवास पर आकर मालिश करने को कहा था। इससे इनकार करने पर डीएसपी ने गाली-गलौज की और भगा दिया था। होमगार्ड जवान सीताराम यादव (सैन्य संख्या 10716) अपने साथी नारायण यादव व बैजनाथ मांझी के साथ टिकारी थाने में शराब बंदी अभियान के लिए प्रतिनियुक्त थे, लेकिन इन लोगों से सड़क पर ड्यूटी ली जा रही थी। टिकारी के एसडीपीओ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा होमगार्ड के सारे आरोप गलत हैं। आठ जवानों को शराब बंदी अभियान में लगाया गया था, लेकिन ये ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। ये न तो वाहन जांच कर रहे थे और न ही ट्रैफिक को कंट्रोल कर पा रहे थे। जांच में होमगार्ड दुकान में बैठे मिले थे। सभी जवानों को थाने से वापस कर दिया गया है। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि पीड़ित जवान ने शिकायत की है। मामले की गंभीरता को लेते हुए एएसपी बलिराम चौधरी को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर एसडीपीओ पर कार्रवाई होगी। source with thanks from livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed