दलित बस्ती में मनेगा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 27वा जन्मदिन -प्रदीप देव

गोपालगंज ( biharkatha.com )। राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वरिय प्रदेश उपाध्यक्ष सह तपस्या फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप देव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय के उभरता हुवा सितारा माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का 27वा जन्मदिन दलित बस्ती  में मनाया जाएगा, जन्मदिन की तैयारी  समाजसेवी संस्था तपश्या फाउंडेशन के तत्वधान में किया जारहा है, जल्द ही सर्वे के माधेयंम से स्थान भी चयन किया जाएगा।उक्त जन्मदिन में दलित छात्रों को वस्त्र पठन पाठन समाग्री देकर समानित भी किया जाएगा साथ ही दलित छात्रों से 27 केक भी कटवाया जाएगा। जन्मदिन की तैयारी तपस्या फाउंडेशन के अध्य्क्ष अनुज कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। उक्त जन्मदिन समारोह में जिला राजद के सभी सम्मानित नेताओ , सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, एवं सभी सम्मानित लोगो को को भी आमंत्रित किया जाएगा। श्री देव ने बताया क़ी माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के जन्म दिन के सुभ अवसर पर गरीब,दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, तथा गरीब स्वर्ण छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु जागरूक भी किया जाएगा। वही दूसरी तरफ तपस्या फाउंडेशन के अध्य्क्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर सदर अस्पताल गोपलगंज में रोगियों को फल एवं वस्त्र वितरण किया जाएगा, साथ ही सभी महाविद्यालय में वृछ रोपण करने का भी निर्णय लिया गया है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द ही एक आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा।आयोजन समिति कार्यक्रम की तैयारी के साथ साथ अधिक से अधिक दलित छात्र छात्राओं को एकत्रित करने का काम करेगा। विदित हो की आगामी 9 नवम्बर को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का 27वा जन्मदिन है, श्री तेजस्वी देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री है और बिहार राज्य के तीन प्रमुख बिभाग के मंत्री भी है






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com