जाति के आधार पर अपराधियों को मिल रहा संरक्षण

papu

पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि राज्‍य में जब तक सत्‍ता, वोट और जाति की राजनीति होगी, तब तक अपराध पर नियंत्रण संभव नहीं है। अपराधियों को जाति का भगवान बना देना उचित नहीं है और इस प्रवृत्ति पर रोक लगायी जानी चाहिए। आज पटना में पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता और विपक्ष दोनों अपने-अपने वोट के लिए जाति के आधार पर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनका बचाव कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में दर्जन भर जगहों पर दंगा हुआ और इसे रोकने में राज्‍य सरकार विफल रही। जबकि विपक्षी दल दंगा भड़काने और माहौल बिगाड़ने में जुटा रहा। दंगा से सत्‍ता और विपक्ष दोनों को लाभ मिलने की संभावना दिख रही है और दोनों ओर से इसे प्रायोजित किया जा रहा है। दंगा की घटनाओं की जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किशनगंज में जाकर भड़काऊ भाषण दिया, जिससे माहौल बिगड़ा। प्रधानमंत्री को गिरिराज सिंह को बर्खास्‍त कर देना चाहिए।  सांसद ने कहा कि राज्‍य में पिछले 32 सालों में एक भी नये उद्योग नहीं लगे। व्‍यापारियों को सुरक्षा देने में सरकार नाकाम रही है। वैसे माहौल में निवेश करने कौन आएगा। व्‍यापारियों का अपहरण के बाद फिरौती लेकर उन्‍हें छोड़ा जा रहा है। नेता, दलाल और अधिकारियों की मिलीभगत से अपरा‍ध की घटनाएं बढ़ रही हैं। सर्वाधिक हत्‍याएं जमीन की दलाली में हो रही हैं। सरकार मौत का सौदागर बन गयी है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सत्‍तारूढ़ तीनों दलों में मतभेद गहराने लगा है और राज्‍य तेजी से मध्‍यावधि चुनाव की ओर बढ़ रहा है। with thanks from naukarshahi.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com